Menu
blogid : 7629 postid : 860

चोरी करने से पहले खुद ही बुला लिया पुलिस को !!

animatedआए दिन चोरी और लूटपाट जैसी घटनाओं ने पुलिस और जनता की नाक में दम कर रखा है. हालात इतने ज्यादा खराब हो चुके हैं कि अब घर से बाहर जाते समय हम इस बात से भी आश्वस्त नहीं रहते कि जब हम घर वापस आएंगे तो सारा सामान अपनी जगह मिलेगा या नहीं. चोरों का खौफ इतना अधिक बढ़ चुका है कि शायद ही कोई परिवार ऐसा हो जो अपने घर में ज्यादा धन या फिर कीमती सामान रखता हो.


हालांकि हमें अपने सुरक्षा तंत्रों पर विश्वास रखना चाहिए लेकिन कभी-कभार शातिर चोरों को पकड़ना उनके लिए भी मुश्किल हो जाता है. फिल्मों में तो आपने कई बार देखा होगा कि चोर चुनौती के रूप में पुलिस को अगली चोरी कहां होगी इससे संबंधित सुराग देता हैं, लेकिन फिर भी पुलिस के लिए उसे पकड़ना टेढ़ी खीर बन जाती है.


इंसान की जीभ है या छिपकली की


रील लाइफ के साथ-साथ अगर रीयल लाइफ में भी ऐसा होने लगे और चोर इतने ईमानदार हो जाएं और खुद ही पुलिस को सूचित कर दें कि आज वह फलाना जगह चोरी करने जा रहे हैं, तो पुलिस वालों के लिए भी उन्हें पकड़ना कितना आसान हो जाएगा. हो सकता है आपको यह बात अटपटी लगे लेकिन जर्मनी की एक घटना ने सभी को चौंका दिया है. क्योंकि जहां एक तरफ चोर, पुलिस का नाम सुनते ही भाग जाते हैं, वहीं यहां एक चोर ने खुद ही पुलिस बुलाकर अपने आप को गिरफ्तार करवा दिया.


इससे पहले आप उस चोर की ईमानदारी के कायल हो जाएं आपको यह भी जान लेना चाहिए कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि चोर को स्वयं पुलिस बुलवानी पड़ी. हुआ यूं कि जब यह चोर अपने साथी के साथ लिफ्ट की सहायता से आधी रात को एक इमारत में चोरी करने के लिए गया तो लेकिन दुर्भाग्यवश वह लिफ्ट खराब हो गई. बहुत देर तक लिफ्ट ना चलने के कारण उसने पुलिस के आपातकालीन नंबर पर फोन कर उन्हें सहायता के लिए बुलाया. जब पुलिस ने इनसे आधी रात को इमारत में दाखिल होने का कारण पूछा तो उन्हें बताना ही पड़ा कि वे चोरी करने के इरादे से बिल्डिंग में जा रहे थे. अब वे दोनों चोर जेल की हवा खा रहे हैं.

एक खोया हुआ शहर जहां जमीन में गड़े हैं हीरे-जवाहरात


Read Hindi News


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh