Menu
blogid : 7629 postid : 784

अब उड़ने वाली गाड़ी करवाएगी आसमान की सैर !!

flying carसाइंस फिक्शन या फिर कल्पना प्रधान फिल्मों में तो कई बार आपने बिना किसी परेशानी के आसमान में उड़ती गाड़ियां देखी होंगी, जिन्हें देखकर आपको रोमांच का अनुभव तो जरूर होता होगा लेकिन साथ ही साथ आप इसे एक निर्माता की कल्पना मानकर नजरअंदाज भी कर देते हैं.

तो ऐसे रुकेगा तलाक


परंतु अब अमेरिका की एक कंपनी ने ऐसी गाड़ी बनाने की योजना बना ली है जो अपनी रफ्तार के कारण ना सिर्फ हवा से बातें करेगी बल्कि अब तो हवा में तैरती भी नजर आएगी. जी हां, अब आप बहुत ही जल्द उड़ने वाली गाड़ी में बैठकर आसमान का चक्कर लगा सकेंगे.


मैसाचुसेट्स की टेराफूजिया नामक कंपनी आगामी अप्रैल में होने वाले इंटरनेशनल ऑटो शो के दौरान, जो 6 से 15 अप्रैल तक चलेगा, में इस अद्भुत गाड़ी को दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत करेगी. उड़ने वाली गाड़ी के निर्माताओं ने इसे तकनीकी तौर पर ट्रांजिशन रोडेबल एयरक्राफ्ट नाम दिया है. इस गाड़ी की सबसे प्रमुख विशेषता यह है कि यह मात्र 30 सेकेंड में ही उड़ान भरने लगती है. अगर गाड़ी का टैंक ईंधन से भरा हो तो यह 110 मील प्रति घंटे के हिसाब से 460 मील तक उड़ सकती है.


कंपनी का विश्वास है कि इस वर्ष के अंत तक यह कार आम जनता के लिए उपलब्ध करवा दी जाएगी. अभी तक इस गाड़ी का जो मूल्य बताया जा रहा है वह 1.39 करोड़ के आसपास है. निश्चय ही यह कीमत गाड़ी की खूबियों के सामने बहुत कम है.

एक शरीर में दो चेहरे


उल्लेखनीय है कि गाड़ी अभी लॉंच भी नहीं हुई है लेकिन इसकी 100 गाड़ियों के ऑर्डर बुक भी हो गए हैं. इस ऑटो शो के दौरान टेराफूजिया कंपनी अपनी महत्वाकांक्षी कार का प्रोटोटाइप दर्शकों के सामने पेश करेगी साथ ही मीडिया और वहां मौजूद लोगों से उड़ने वाली कार को लेकर भविष्य की योजनाएं भी साझा करेगी.

यह कैसी बीमारी, कद के साथ-साथ बढ़ती रहती हैं अंगुलियां


Read Hindi News



Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh