Menu
blogid : 7629 postid : 90

उम्र चौदह वर्ष और कद बस तेइस इंच !!!

1 फीट ग्यारह इंच !! दुनियां की सबसे छोटी लड़की जिसकी उम्र तो चौदह वर्ष है लेकिन उसका कद बस इतना ही है 1 फीट ग्यारह इंच. अगर आपको यह बात थोड़ी अटपटी लग रही है तो आपकी यह सोच स्वाभाविक भी है. क्योंकि आमतौर पर चौदह वर्ष के बच्चे जिसका कद 2 फीट के आस-पास है उसकी कल्पना कर ही नहीं सकते. लेकिन आपको इस बात पर विश्वास करना होगा.


हाल ही में नागपुर की चौदह वर्षीय ज्योति आम्गे ने दुनियां की सबसे छोटी लड़की के रूप में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है.


jyoti amgeज्योति आम्गे का वजन मात्र पांच किलो और कद एक सामान्य दो वर्षीय बच्चे से भी छोटा है. डॉक्टरों का कहना है कि ज्योति आम्गे को एकॉंड्रोलासिया नामक बौनेपन की बीमारी है जिसके कारण उसका कद वर्तमान कद से और अधिक नहीं बढ़ेगा.


इतने छोटे कद की होने के बावजूद ज्योति आम्गे को कोई परेशानी या शर्मिंदगी महसूस नहीं होती. उसे पहनने के लिए विशेष कपड़े, सोने के लिए बिस्तर और खाने के लिए उसके अनुसार बर्तन दिए जाते हैं ताकि उसे किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े. ज्योति जिस स्कूल में पढ़ने जाती है वहां उसके सहपाठी उसके साथ अन्य सहपाठियों की तरह ही व्यवहार करते हैं. लेकिन हां, कक्षा में उसके बैठने की व्यवस्था उसके कद के अनुरूप ही की गई है.


आम बच्चों की तरह घूमने-फिरने और संगीत का शौक रखने वाली ज्योति आम्गे यह जानती है कि लोग उनके प्रति आकर्षित होते हैं और वह इस पर बहुत गर्व महसूस करती है. उसे इन सब से बिलकुल डर नहीं लगता.


अन्य लोग और दोस्त उसके साथ बिलकुल सामान्य व्यवहार करते हैं जिसके कारण ज्योति को कभी भी अपने छोटे कद पर पछतावा नहीं होता. ज्योति की लोकप्रियता अब इतनी बढ़ चुकी है कि अब उसे शहर की एक सिलेब्रिटी के रूप में गिना जाता है. कुछ लोग तो उसे देवी भी समझते हैं.


jyoti amge heightज्योति की मां रंजना आम्गे का कहना है कि जब ज्योति का जन्म हुआ था तब उसका वजन और कद बिल्कुल सामान्य था. लेकिन जब वह पांच वर्ष की हुई तब उन्हें ज्योति की इस बीमारी का पता चला. उनके पिता किशनजी आम्गे भी ज्योति को बहुत प्यार करते हैं. उनका कहना है कि वह एक दिन के लिए भी ज्योति को अपने से दूर नहीं करते.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh